Stock Market Update :ट्रंप की चेतावनी ‘जैसे को तैसा’ से घबराया बाजार , सेंसेक्स 700 अंक टुटा ; निफ्टी 23,400 के निचे

स्टील स्टॉक्स समेत आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

Stock Market Update, 10 February:

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन सोमवार (10 फरवरी) को बड़ी गिरावट में खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी स्टील और एल्युमीनियम इम्पोर्ट पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दुनिया भर मेटल स्टॉक्स फिसल गए। घरेलू बाजारों पर भी ट्रंप के इस बयान का असर पड़ा और टाटा सटील, जेएडब्ल्यू स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स गिर गए। आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट की वजह?

1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम इम्पोर्ट पर टैरिफ शुल्क लगाने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि वह स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर मौजूदा मेटल शुल्क के अलावा 25% शुल्क लगाएंगे। साथ ही सभी देशों पर उनके टैरिफ के बराबर शुल्क लगाएंगे। इस घोषणा के बाद टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स फिसल गए। टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 4% की गिरावट आई।

2. इसके अलावा इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

3. विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली से भी बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 97.97अंक या 0.25% की गिरावट लेकर 77,860 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट में रहा। यह 43.40 अंक 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 23,560 पर क्लोज हुआ था|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top