stock Market में गिरावट सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, मंगलवार को सुस्त शुरुआत के बाद अचानक सेंसेक्स और निफ़्टी बुरी तरह टूटते हुए नजर अये.एक ओर सेंसेक्स जहा 500 अंक के आस-पास फिसला,तो निफ्टी भी 22,800 के लेवल पर आ गया।शेयर बाजार (stock market)सम्भलने का नाम नहीं ले रहा है और सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ये एक बार फिर बुरी तरह टुटा है।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरो वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 450 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है,तो वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी (NSE Nifty)भी करीब 150 अंक की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहा है।इससे पहले बीते 9 कारोबारी दिनों हर रोज सेंसेक्स-निफ़्टी टूटता नजर आया है। मंगलवार गिरावट की गिरावट के बिच महिंद्रा से टाटा मोटर्स तक और कल्याण ज्वेलर से लेकर ऐ सी सी सीमेंट तक के शेयर खुलते ही धड़ाम नजर आये है
खुलते ही फिसले सेंसेक्स-निफ़्टी
सबसे पहले बात करते है शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के बारे में ,तो बीएसई का सेंसक्स इंडेक्स 76,073 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में इसकी गिरावट बढ़ती चली गयी और सेंसेक्स 500 अंक के आस पास फिसल कर 75,540 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया। एनएसई का निफ्टी भी 22,936.65 के लेवल पर खुलने के बाद अचानक 150 अंक से ज्यादा टूटकर 22,801.50 के अस्तर पर आ गया बीते कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स दिन भर गिरावट में कारोबार करने के बाद आख़िरकार मामूली बढ़त लेकर क्लोज हुए थे |