Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट में मिलते है बेस्ट फीचर ,जाने कीमत

Mahindra BE 6 price features: महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर वाले गाड़िया और कार को लांच करता रहता है इन दिनों मार्केट में Mahindra BE6 के डिमांड हाई है

 

1.Mahindra ने हाल ही में नई एल्क्ट्रिक S U V के तौर पर BE6 को लांच किया है Mahindra BE6 के बेस वेरिएंट के कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी और मोटर मिलती है इस गाड़ी के अन्य स्पसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े है | तो ऐसे आइये जानते है mahindra BE6 के फीचर्स ,कीमत,स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से 

 

2.Mahindra BE6 ke के बेस वेरिएंट Pack One में 59 kWh की क्षमता की बैटरी मिल जाता है। इस एसयूवी में लगी मोटर से
170 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है। एसयूवी को सिंगल पेडल ड्राइव के साथ ही रेंज, एवरीडे, रेस, स्‍नो के साथ कस्‍टम ड्राइविंग मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है।महिंद्रा की ओर से BE6 को 4371 एमएम की लंबाई के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की चौड़ाई 1907 एमएम और ऊंचाई को 1627 एमएम है। Mahindra BE6 Features की बात करें तो महिंद्रा BE6 एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, 12.3 इंंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंक के साथ ड्रेन होल, इलूमिनेटड लोगो मिलता है। ये गाड़ी एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, ओआरवीएम टर्न इंडीकेटर्स, रियर स्‍पॉयलर के साथ साथ फैब्रिक सीट्स, 18 इंच स्‍टील व्‍हील, एप स्‍टोर, छह स्‍पीकर के साथ आता है।
3.इस गाड़ी में ऑडियो सिस्‍टम, एलेक्‍सा और चैट जीपीटी, चार्जिंग लिमिटर, कनेक्टिड कार सूट, ड्राइविंग एनालेक्टिस फीचर्स दिया गया है। ये गाड़ी ओटीए अपडेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पुश बटन स्‍टार्ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस गाड़ी में टीपीएमएस अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, कंसोल स्‍टोरेज कूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Mahindra BE6 में छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलता है। Mahindra BE6 की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 18.90 लाख रुपए है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top