महा कुम्भ में बसंत पंचमी के दिन होगा विशेष अमृत स्नान

महाकुम्भ में वसंत पंचमी के दिन विशेष अमृत स्नान का आयोजन होगा ,

यह स्नान 3 फरवरी को ब्रम्ह मुहूर्त में किया जायेगा | इस दिन पवित्र स्नान शुभ समय सुबह 05:23 बजे से 06:16 बजे तक रहेगा

महाकुम्भ 2025 3rd अमृत स्नान :प्रयागराज में महाकुम्भ उत्सव जारी है ,जिसमे लगातार देशभर से साधु -संत और श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है

महाकुंभ के दौरान बहुत से लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. अब तक महाकुभ को दो अमृत स्नान हो चुके हैं. जिसमें पहला अमृत स्नान मकर संक्राति के दिन और दूसरा मौनी अमावस्या के अवसर पर किया गया था. अब महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान बसंत पंचमी पर किया जाएगा. वैसे तो आस्था का यह महापर्व महाशिरात्रि के दिन तक चलेगा और इसी दिन महाकुंभ का आखिरी महास्नान भी किया जाएगा. वहीं इस बार कुछ लोगों के मन ये सवाल भी है कि अगर बसंत पंचमी कल है, तो अमृत स्नान कब किया जाएगा? तो आइए इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा.

महाकुम्भ

The religious pilgrimage known as the Maha Kumbh is a highly revered event in Hindu culture. It draws millions of devotees from all over the world to the sacred rivers of India, where they come to cleanse their souls and seek spiritual enlightenment. The atmosphere during the Maha Kumbh is one of fervent devotion and deep introspection, making it a truly transformative experience for all who participate.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top